विष्णू सवरा की बेटी को शिवसेना ने नाकों चने चबवाये

कोळेकर ने ३ हज़ार, ११९ वोट प्राप्त करते हुए, ४४२ वोटों की मतों की अधिकता से निशा सवरा को मात दी. भाजपा द्वारा इस चुनाव को प्रतिष्ठा का मुद्दा बनाया था. लेकिन मतदाताओं द्वारा सवरा को नकारा जाना स्पष्ट दिखायी दे रहा है.
Nisha Savra
Nisha Savra

वाडा :  वाडा नगर पंचायत चुनाव में आदिवासी विकास मंत्री तथा पालघर ज़िले के अभिभावक मंत्री विष्णू सवरा को ज़बरदस्त धक्का पहुँचाते हुए शिवसेना ने नगर पंचायत पर भगुआ झंडा फहराया है. वाडा में भाजपा पार्टी की निशा सवरा नगर अध्यक्षपद के लिये उम्मीदवार थीं. उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा है. शिवसेना ने उन्हें ज़ोरदार तरीके से पीछे धकेलते हुए , नगर पंचायत पर अपना परचम फहरा दिया है. शिवसेना की ओर से खडीं गीतांजली कोळेकर विजयी रहीं . 

कोळेकर ने ३ हज़ार, ११९ वोट प्राप्त करते हुए,  ४४२ वोटों की मतों की अधिकता से निशा सवरा को मात दी. भाजपा द्वारा इस चुनाव को प्रतिष्ठा का मुद्दा बनाया था. लेकिन मतदाताओं द्वारा सवरा को नकारा जाना स्पष्ट दिखायी दे रहा है. इस चुनाव में शिवसेना तथा भाजपा, दोनों को छह- छह सीटें मिलीं हैं. काँग्रेस दो, बहुजन विकास फ्रंट एक, रिपब्लिकन पार्टी एक तथा राष्ट्रवादी काँग्रेस को एक सीट ही मिल पायी है. 

सवरा पिछले कई वर्षों से विधायक होने के साथ साथ तीन वर्षों से मंत्री भी हैं. इस के बावजूद भी उन के इलाके में  विकास कार्य अपेक्षित रूप से हो नहीं पाया. यही वजह है कि, नाराज़ मतदाताओं द्वारा  सवरा की बेटी निशा को वोट न देते हुए   सवरा को करारा झटका देने की चर्चा राजनीति के घेरे में बनी हुई है. शिवसेना ने भाजपा के साथ गठबंधन की बजाय अपने बलबूते पर यह चुनाव लडा था. वाडा भाजपा का गढ़ माना जाता है. लेकिन इस गढ़ में सेंध लगाते हुए शिवसेना ने बाजी जीत कर नगर अध्यक्षपद पर कब्ज़ा कर लिया है. इस चुनाव के फैसले के बाद शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने ज़ोरदार जश्न मनाया.

Read Latest Marathi Political News, Breaking Political News from Maharashtra, India, Pune & Mumbai at Sarkarnama. To Get Live Political Marathi News on Mobile, Download the Sarkarnama Mobile App for Android and IOS. सरकारनामा आता सर्व सोशल मीडिया प्लॅटफॉर्मवर. ताज्या राजकीय घडामोडींसाठी फेसबुकट्विटरइन्स्टाग्राम, शेअर चॅट, टेलिग्रामवर आणि व्हॉट्सॲप आम्हाला फॉलो करा. तसेच, सरकारनामा यूट्यूब चॅनेलला आजच सबस्क्राइब करा.

Related Stories

No stories found.
Sarkarnama News
sarkarnama.esakal.com