विधायकों, मतदाताओं से बिजली वसूलो! : ऊर्जामंत्री बावनकुळे का तुघलकनुमा पत्रI

महाराष्ट्र के किसानों द्वारा बिजली के बिल का भुगतान न किये जाने पर डीपी उतरवाने का आदेश देने वाले ऊर्जामंत्री चंद्रशेखर बावनकुळे ने अब तुघलक की तरह अजीबोगरीब नया आदेश दिया हैI प्रदेश के विधायकों को उन्हों ने , किसानों की बिजली के बिल की वसूली के लिये मेले आयोजित करने का फ़रमान भेजा हैI
विधायकों, मतदाताओं से बिजली वसूलो! : ऊर्जामंत्री बावनकुळे का तुघलकनुमा पत्रI

मुंबईः महाराष्ट्र के किसानों द्वारा बिजली के बिल का भुगतान न किये जाने पर डीपी उतरवाने का आदेश देने वाले ऊर्जामंत्री चंद्रशेखर बावनकुळे ने अब तुघलक की तरह अजीबोगरीब नया आदेश दिया हैI प्रदेश के विधायकों को उन्हों ने , किसानों की बिजली के बिल की वसूली के लिये मेले आयोजित करने का फ़रमान भेजा हैI इस के लिये अब विधायकों को मतदाताओं के पीछे, उनके बिजली के बिल के भुगतान के लिये  लगा रहना होगाI ऊर्जामंत्री चंद्रशेखर बावनकुळे ने विधायकों को पत्र भेज कर, कृषि पंप धारक बिजली उपभोक्ताओं, अर्थात किसानों द्वारा बिजली का भुगतान समय पर करने के  संदर्भ में अपने निर्वाचन क्षेत्र में मेले तथा शिविरों का आयोजन करते हुए महावितरण की सहायता करने का,  तुघलकनुमा आदेश जारी किया हैI

कृषि पंप धारक जिन किसानों ने अभी तक बिजली का भुगतान नहीं किया है, उन्हें इस के लिये पंदरह दिनों तक, अर्थात पंदरह नवंबर तर का समय और दिये जाने की विज्ञप्ति सरकार की ओर से जारी की गयी हैI इस में कहा गया है कि, इस समय तक भुगतान कर देने वालों की बिजली काटी नहीं जायेगी साथ ही कुल देय धनराशि को पाँच किश्तों में देने की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी है . ये किश्तें दिसंबर २०१७ से ले कर दिसंबर २०१८ तक के बीच किसानों को  पूरी करनी होंगीI

इस संबंध में प्रतिक्रिया देते हुए शहापुर निर्वाचन क्षेत्र के, राष्ट्रवादी काँग्रेस के विधायक पांडुरंग बरोरा ने कहा, "सरकार का यह फ़रमान अजीबोगरीब हैI विधायकों के पास करने के लिये क्या सिर्फ यही काम बाकी बचा है? किसानों को कर्ज़माफी न दिये जाने और लौटती हुई बारिश के कारण फसलों के नुकसान की वजह से किसान वैसे भी काफी परेशान हैंI  ऐसे में बिजली के भुगतान की नयी झंझट."I

बिजली के बिल की वसूली  तथा योजना के संबंध में जनजागरण का काम महावितरण कंपनी और उसके अधिकारियों का होते हुए भी, विपक्ष के विधायकों द्वारा वसूली करवाने का यह आदेश बड़ा विचित्र है, यह कहते हुए विधायक बरोरा ने, अगर किसानों की बिजली काटी जाती है तो तीव्र रूप से जनआंदोलन छेड़ने की ओर भी इशारा कियाI

Read Latest Marathi Political News, Breaking Political News from Maharashtra, India, Pune & Mumbai at Sarkarnama. To Get Live Political Marathi News on Mobile, Download the Sarkarnama Mobile App for Android and IOS. सरकारनामा आता सर्व सोशल मीडिया प्लॅटफॉर्मवर. ताज्या राजकीय घडामोडींसाठी फेसबुकट्विटरइन्स्टाग्राम, शेअर चॅट, टेलिग्रामवर आणि व्हॉट्सॲप आम्हाला फॉलो करा. तसेच, सरकारनामा यूट्यूब चॅनेलला आजच सबस्क्राइब करा.

Related Stories

No stories found.
Sarkarnama News
sarkarnama.esakal.com