' समृद्धी' का विरोधक नेता ही लगा है , लगातार महामार्ग की निकटतम जमीनें खरीदने में !

मुंबई - नागपुर के बीच प्रस्तावित समृद्धी महामार्ग के परिसर में आने वाली ज़मीनें सरकारी अधिकारियों तथा राजनैतिक नेताओं द्वारा खरीदे जाने की चर्चायें बार बार छिडती रहीं हैं.
' समृद्धी' का विरोधक नेता ही लगा है , लगातार महामार्ग की निकटतम जमीनें खरीदने में !

ठाणे: मुंबई - नागपुर के बीच प्रस्तावित समृद्धी महामार्ग के परिसर में आने वाली ज़मीनें सरकारी अधिकारियों तथा राजनैतिक नेताओं द्वारा खरीदे जाने की चर्चायें बार बार छिडती रहीं हैं.

अब तो इस प्रकल्प के विरोध में खडे शहापुर इलाके    के किसानों के नेता बबन हरणे द्वारा ही खुद  , इस परिसर की ज़मीनों की ख़रीद-फ़रोख्त किये जाने की शिकायत ठाणे ग्रामीण पुलिस कार्यालय में दर्ज करायी जाने के कारण खलबली मची हुई है.

सामाजिक कार्यकर्ता अरुण सिंग द्वारा दर्ज  इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने  पूछताछ शुरू कर दी है. बबन हरणे ने खराडे, हेगवली तथा आसनगाँव से लगी बारह ज़मीनें पिछले कुछ बरसों में खरीदीं हैं.

रेडी रेकनर के अनुसार इन ज़मीनों की दर ८६ लाख २८ हज़ार है. लेकिन हरणे ने ये ज़मीनें ६१ लाख ८२ हज़ार में खरीदने की बात शिकायत में कही गयी है. इस के अलावा सन २०१० से २०१२ के बीच रेडी रेकनर के अनुसार २२ लाख रुपये किमत वाली ज़मीन  उन्हों ने २९ लाख ४४ हज़ार रुपयों में बेचने का आरोप भी  लगाया गया है.

भविष्य में समृद्धी महामार्ग प्रकल्प की वजह से यहाँ के किसानों का बडे पैमाने पर नुकसान होने का दावा करते हुए, इस के विरोध में संघर्ष समिती गठित की गयी है, जिस में बबन हरणे खुद काम कर रहे हैं.

लेकिन पिछले कुछ वर्षों में हरणे ने स्वयम्  यहाँ की ज़मीनें खरीदीं हैं, यह बताते हुए सिंग ने शिकायत वाली अर्ज़ी में इस ख़रीद - फ़रोख्त का विवरण भी पुलिस को पेश किया है. उन्हों ने यह आरोप भी लगाया है कि, हरणे ने गरीब किसानों से बेहद सस्ते में ये ज़मीनें खरीदीं हैं.

पता चलता है कि,हरणे की कुल आय तथा उन के द्वारा खरीदीं गयीं ज़मीनों के बीच कोई तालमेल दिखायी न देने की वजह से उन के द्वारा किये गये इस व्यवहार की जाँच करने की माँग उठायी  गयी. हरणे के साथ ही उन के सगेसंबंधियों द्वारा खरीदी गयीं ज़मीनों के बारे में भी जाँच की माँग की गयी है.

इस बारे में जाँच चल रही है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कदम ने बताया कि, इस संबंध में   ज़मीनों की संदेहास्पद ख़रीद-फ़रोख्त की पुष्टी सामने आते ही उचित कार्रवाई की जायेगी.

इस बारे में हरणे का यह कहना है कि, मैं ने ख़रीदी हुई ज़मीनें प्रस्तावित महामार्ग से दूरी पर हैं. इस प्रकल्प का विरोध करने की वजह से ही सरकार मुझे इस तरह से बदनाम कर रही है . इस संबंध में मैं पुलिस से अपनी बात कह चुका हूँ, यह भी  उन्हों ने बताया.

Read Latest Marathi Political News, Breaking Political News from Maharashtra, India, Pune & Mumbai at Sarkarnama. To Get Live Political Marathi News on Mobile, Download the Sarkarnama Mobile App for Android and IOS. सरकारनामा आता सर्व सोशल मीडिया प्लॅटफॉर्मवर. ताज्या राजकीय घडामोडींसाठी फेसबुकट्विटरइन्स्टाग्राम, शेअर चॅट, टेलिग्रामवर आणि व्हॉट्सॲप आम्हाला फॉलो करा. तसेच, सरकारनामा यूट्यूब चॅनेलला आजच सबस्क्राइब करा.

Related Stories

No stories found.
Sarkarnama News
sarkarnama.esakal.com