यशवंतराव चव्हाण की समाधी को नमन कर राष्ट्रवादी करेगी भाजपा पर हमला !

यशवंतराव चव्हाण की समाधी को नमन कर राष्ट्रवादी करेगी भाजपा पर हमला !

सातारा : पिछले तीन बरसों में केंद्र तथा प्रदेश में, भाजपा और शिवसेना गठबंधन वाली सरकार सभी स्तरों पर पूरी तरह से नाकामयाब रही है. इस बातूनी और कुछ ना करने वाली सरकार के खिलाफ जनता को जागरूक करने के लिये राष्ट्रवादी काँग्रेस की ओर से 'हमला बोलो आंदोलन' छेड़ा जाने वाला है. इस की शुरुआत आने वाले शनिवार (२५ दिसंबर) की सुबह आठ बजे  यशवंतराव चव्हाण की स्मृतिस्थली को वंदन करने के बाद की जानी है.

राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के अध्यक्ष सांसद शरद पवार , पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार तथा प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे की मुख्य उपस्थिती में समाधी स्थली से कऱ्हाड प्रांत कार्यालय तक रॅली के द्वारा इस हमला बोलो आंदोलन की शुरुआत की जायेगी.

किसानों को ऋणमुक्त करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा 'छत्रपति शिवाजी महाराज किसान सम्मान योजना ' चलायी गयी. इस में सभी को ऋणमुक्त करने की घोषणा की गयी थी,  लेकिन वह झूटी साबित हुई. सोयाबीन, तुअर, सेम समेत दलहनों की ढाँचागत दरें और उन पर पाँच सौ रुपयों का बोनस दिया जाये. लौटती बारिश की वजह से नुकसान सहने वालों को इस की भरपाई दी जाये. ऐसे स्थानों को वर्षा की अधिकता से ग्रस्त घोषित किया जाये. अरबी समुद्र में स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज  के स्मारक तथा इंदुमील के स्थान पर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के स्मारक  के संबंध में पिछले तीन वर्षों में किसी तरह की कार्यवाही देखने में नहीं आयी. सातारा के मेडिकल कॉलेज में एक महिने के भीतर काम शुरू करने का आश्वासन मुख्यमंत्री ने दिया था. उस दिशा में कोई प्रगती नज़र नहीं आती. गुनहगारों को कानून और पुलिस का डर नहीं रहा. उल्टे राजनैतिक विद्वेश से भर कर राजनैतिक 
नेताओं पर मोका जैसे मामले दर्ज किये जाते हैं. नेताओं के राजनैतिक कार्यकाल को ध्वस्त करने के दाँव- पेंच यह सरकार लड़ा रही है. पढे- लिखे बेरोजगारों को नौकरी उपलब्ध कराने का आश्वासन इस सरकार ने पूरा नहीं किया. जो सपने इस सरकार ने दिखाये थे, उन्हें वह पूरा कर दिखाये. इन्हीं सपनों की याद ताज़ा करने के लिये राष्ट्रवादी ने हमला बोलने की ठानी है, यह जानकारी ज़िला महासचिव राजकुमार पाटील ने दी है.

Read Latest Marathi Political News, Breaking Political News from Maharashtra, India, Pune & Mumbai at Sarkarnama. To Get Live Political Marathi News on Mobile, Download the Sarkarnama Mobile App for Android and IOS. सरकारनामा आता सर्व सोशल मीडिया प्लॅटफॉर्मवर. ताज्या राजकीय घडामोडींसाठी फेसबुकट्विटरइन्स्टाग्राम, शेअर चॅट, टेलिग्रामवर आणि व्हॉट्सॲप आम्हाला फॉलो करा. तसेच, सरकारनामा यूट्यूब चॅनेलला आजच सबस्क्राइब करा.

Related Stories

No stories found.
Politics News on Sarkarnama
sarkarnama.esakal.com